दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर में अपचारी बालक की हत्या के आरोप में दुर्ग पुलिस ने 5 युवकों को अपने कब्जे में लिया है। जबकि उनका एक साथी फरार है। मृतक तथा सभी आरोपी दुर्ग के संप्रेषण गृह से फरार हुए थे और बिलासपुर के श्मशानघाट में दफन रकम को निकालने के लिए बिलासपुर गए थे। जहां रकम नहीं मिलने पर युवकों ने पीट-पीटकर अपचारी बालक की हत्या कर दी थी। हत्या के सभी आरोपी भिलाई के सुपेला क्षेत्र के निवासी है।
बता दें कि दुर्ग संप्रेषण गृह से पिछली एक मई को गृह में निरूद्ध बालक दीवार फांद कर फरार हो गए थे। जिसके बाद फरार एक अपचारी बालक का शव बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र के तालाब से शव बरामद किया गया था। बालक की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के दुर्ग संप्रेषण गृह से फरार होने की जानकारी मिलने पर बिलासपुर पुलिस द्वारा दुर्ग पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। इसी दौरान फरार राहुल सिंह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसने पूछताछ में इस अंधे कत्ल का खुलासा किया। राहुल ने पुलिस को बताया कि संप्रेषण गृह से फरार होने के बाद 7 आरोपी सुपेला के संजय नगर स्थित तालाब के पास मिले थे। जहां मृतक बालक ने चोरी की लगभग 13 लाख रुपए की रकम को बिलासपुर के अमरव्या चौक के पास श्मशानघाट में दबा कर रखे जाने की जानकारी दी गई। जिस पर सभी एक स्कार्पियो किराए पर लेकर बिलासपुर पहुंचे और बालक द्वारा बताई गई जगह पर खोजबीन की गई। खोजबीन बाद रकम नहीं मिलने पर सभी ने मिलकर अपचारी बालक की हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंककर वापस भिलाई आ गए। इस खुलासे के बाद पुलिस ने राहुल सिंह (21 वर्ष) पता मधुरम ज्वेलर्स के पास लक्ष्मी नगर सुपेला भिलाई के साथ मनीष नोन्हारे उर्फ पीला (21 वर्ष) पता संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला भिलाई, अभिमन्यु दास (22 वर्ष) पता संजय नगर रमन मोहल्ला सुपेला भिलाई, शेख आसिफ (25 वर्ष) पता इन्द्रा गांधी कॉलेज जवाहर नगर मिलाई, सोनू लडवाल (33 वर्ष) पता न्यू कृष्णा नगर सुपेला भिलाई को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं एक साथी आरोपी श्याम पता कृष्णा नगर सुपेला मिलाई फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए बिलासपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि संप्रेक्षण गृह से फरार 2 विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक संप्रेक्षण गृह वापस पहुंच गये है , 04 अन्य बालक व 01 आरोपी श्याम फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।