दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आज दुनिया भर में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी जिले में फार्मासिस्ट के मान और सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने सभी फार्मासिस्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट, डॉक्टर व मरीजों के बीच की एक कड़ी है। डॉ. खंडेलवाल और डॉ. सी बी एस बंजारे ने फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए, फार्मासिस्ट के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया, जिसमें फार्मासिस्ट नरेन्द्र, सत्यप्रकाश, ज्योति आडिल, शाशंक श्यामकुवर, अनिता, अभिषेक शुक्ला एवं कविता को सीएमएचओ द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डीपीएम प्युली मजुमदार , आईसीएमआर अतुल शुक्ला, सिनियर फार्मासिस्ट गंधर्व, अशोक सूर्यवंशी, जितेंद्र साहु, संजु श्यामकुवर, सोमी नेमा, ज्योति वर्मा, राजेश सिन्हा, पदमिनी, शुरभी मित्रा, डॉ अखिलेश यादव, सुरज श्रीवास्तव, जयदेव नेताम, नरेन्द्र दिलहरे, ज्योति साहू, आयुषी गुप्ता, सरिता, संजू, रमन, गंधर्व, जिला अस्पताल और जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में जन्मजय दास ( एफएलओ) का विशेष योगदान रहा।