दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। महिलाओं पर अत्याचार की बढ़ रही घटनाओं पर समाजवादी पार्टी ने चिंता जाहिर करते हुए विरोध जताया। पार्टी समर्थकों ने इस मुद्दे को लेकर दुर्ग में आज धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित प्रदेश महासचिव मोहम्मद नियाज खान के नेतृत्व में ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है।
ज्ञापन में दिल्ली में महिला आरक्षण साबिया शैफी तथा मुंबई में हुए दूसरे निर्भया कांड के लिए केंद्र सरकार की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। वहीं महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा से दंडित किए जाने की भी मांग की है।