ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर कुछ नहीं बोले भूपेश बघेल, कहा पार्टी नेतृत्व को बता दी मन की बात

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सिसायी मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के साथ हो रही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक खत्म हो गई। बैठक के बाद बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व को मैंने अपने मन की बात बता दी है। उन्होंने कहा कि बैठक में छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। मैंने राहुल गांधी से अनुरोध किया कि वे छत्तीसगढ़ आएं। वह अगले सप्ताह आएंगे।

जब उनसे ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस का जवाब प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जो देंगे वही सही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि ढाई साल का कोई फ़ार्मुला नहीं है। भूपेश बघेल पूरे पांच साल छत्तीसगढ़ के सीएम रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं है। छत्तीसगढ़ के सिसायी मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के साथ हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक इसलिए अहम मानी जा रही कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी बैठक में शामिल रही। बैठक के बीच में निकल कर प्रियंका गांधी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है और इस विषय पर चर्चा कर वह वापस इस बैठक में शामिल हुई।

वहीं केसी वेणुगोपाल ने भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों के साथ मुलाकात की है और वह भी बैठक में शामिल हुए। यह माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी सोनिया गांधी का फीडबैक लेकर और केसी वेणुगोपाल विधायकों का फीडबैक लेकर इस बैठक में दोबारा शामिल हुए। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, कवासी लखमा सहित कई कांग्रेस विधायक एआईसीसी ऑफिस में जमे हुए थे।