सीएसपी कार्यालय परिसर में फेंका जूठन का कचरा, कार्रवाई की तैयारी में पुलिस व निगम प्रशासन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। निगम प्रशासन की बार बार हिदायत के बावजूद खुले में कचरा फेंके जाने का सिलसिला जारी है। सफाई के प्रति अनदेखी का मामला दुर्ग सीएसपी कार्यालय परिसर में रविवार को सामने आया। यहां शनिवार रात को अंजान तत्वों द्वारा खाना की जूठन भारी मात्रा में डाल दी थी। जिसकी जानकारी होने पर अधिकारियों द्वारा नाराजगी जाहिर करने और निगम प्रशासन से शिकायत किए जाने पर शाम को अपशिष्ट पदार्थो को उठाया गया। अब निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा इस कचरे को फेंकने वालों की तलाश आवश्यक कार्रवाई करने के लिए की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आपसपास किसी आयोजन के बाद बचत भोजन सामग्री को यहां फेंका गया है।