वैक्सीन का शार्टेज : एपीएल वर्ग का रूका टीकाकरण, शाम तक पहुंचेंगे 20 हजार टीके

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण का काम काफी हद तक प्रभावित हुआ है। कमी का असर खासतौर से सामान्य (एपीएल) वर्ग के आरक्षित टीकाकरण केंद्रों पर पड़ा है। जिले के अधिकांश केंद्रों में एपीएल टीकाकरण केंद्रों में ताला लग गया था। वहीं जिले के लिए 20 हजार वैक्सीन के डोज आज शाम तक पहुंचने के आसार है। जिसके बाद कल सवेरे से केंद्रों में टीकाकरण का काम फिर से प्रारंभ होगा।
बता दें कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल वर्ग के 18 प्लस हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए अलग अलग केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में टीकाकरण प्रारंभ होने के दूसरे दिन रविवार से ही वैक्सीन की किल्लत होने लगी। जिसके चलते एपीएल वर्ग के प्रायः सभी टीकाकरण केंद्रों में दोपहर के पहले ही आपूर्ति किए गए टीके समाप्त हो गए। जिसको लेकर हितग्राहियों में रोष भी देखा गया और कुछ स्थानों पर तनाव की स्थिति भी निर्मित हुई। जिसे पुलिस हस्तक्षेप से नियंत्रित किया गया।
कल से फिर प्रारंभ होगा टीकाकरण
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर ने बताया कि 18 प्लस के टीकाकरण के लिए राज्य से 11 हजार 600 टीके कोवैक्सीन के उपलब्ध कराए गए थे। जिनमें से 1 मई से 5 मई के बीच अंत्योदय वर्ग के लगभग 1400 हितग्राहियों को टीके लगाए गए। शेष बचे 10 हजार टीको से 8 मई से अंत्योदय के साथ बीपीएल व एपीएल वर्ग के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। जिसमें से एपीएल वर्ग के लिए निर्धारित लगभग 3000 टीके दूसरे दिन 9 मई की दोपहर तक ही खत्म हो गए। राज्य सरकार से 20 हजार टीके आज शाम तक दुर्ग पहुंचेगे। जिनमें से 7 हजार टीके एपीएल वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को वितरित किए जाएंगे। जिसके बाद कल सोमवार से एपीएल वर्ग का टीकाकरण फिर से प्रारंभ किया जाएगा।