नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा उपचुनाव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मतदान करने की अनुमति चुनाव आयोग ने दे दी है। ऐसे सभी लोगों को मतदान के दौरान पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। वहीं सभी कोरोना पॉजिटिव लोग देर शाम साढ़े पांच बजे के बाद से लेकर 6 बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे।
बता दें कि आगामी 17 अप्रैल को राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा सहित राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। राजस्थान की राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें दो सीटें कांग्रेस तो एक सीट बीजेपी के पास रही है। राजसमंद सीट बीजेपी के विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से रिक्त हुई है। जबकि सहाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी और सुजानगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं।