दुर्ग का गौरव, चार्टड एकाउंटेंट बनी जूही

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चार्टड एकाउंटेंट परीक्षा के हाल भी घोषित परिणामों में शहर के गवलीपारा निवासी जूही वर्मा ने सफलता हालिस की है। उन्होंने इस सफलता के लिए अभिभावकों, परिवार के सदस्यों व मित्रों के प्रोत्साहन को श्रेय दिया है। जूही विशेष लोक अभियोजक कमल वर्मा की भतीजी तथा वर्मा स्टेशनरी के संचालक अशोक वर्मा की पुत्री है।