दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सीएम का सिक्योरिटी गार्ड बताकर मोहल्ले वासियों पर दबंगई दिखाए जाने का मामला सामने आया है। इस धमकी से नाराज मोहल्ला वासी एकजुट होकर पुलिस थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी फस्ट बटालियन (सीएफ) का जवान है। वर्तमान में रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में उसकी तैनाती होने की जानकारी मिली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 294,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पर चाकू दिखाकर धमकाने का आरोप भी मोहल्ले के लोगों ने लगाया हैं।
घटना मोहननगर थाना क्षेत्र के रामनगर (उरला) में रात लगभग 8 बजे की है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि गणेशु पटेल के घर धमकाने और मारपीट के उद्देश्य से देवेंद्र निर्मलकर अपनी बहन शिवानी के साथ पहुंचा था। घर में गाली-गलौच करने से मना करने पर देवेंद्र ने चाकू निकाल कर गणेशु की पत्नी उषा को धमकाने लगा। साथ ही उषा और उसकी छोटी बेटी के साथ भाई बहन ने मारपीट भी की। बीच बचाव करने पहुंचे मोहल्ला वासियों को धमकाते हुए देवेंद्र ने स्वयं को सीएम बघेल का सिक्योरिटी गार्ड बतातें हुए मोहल्ला खाली कराने की धमकी दी। इस हरकत से नाराज मोहल्ले वासी एक जुट होकर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी मचाया था उत्पात
इस वारदात से पहले भी लगभग डेढ़ माह पूर्व देवेंद्र द्वारा उरला में लोगों से गाली-गलौज किए जाने और उत्पात मचाए जाने की शिकायत मोहननगर थाना में की गई थी। देवेंद्र ने खेत से लौट रहे गंगा साहू (बजरंग होटल) के रिश्तेदारों के साथ भी गाली-गलौज सड़क पर उत्पात मचाकर धौंस दी थी। इस मामले में भी पुलिस को आरोपी की तलाश थी।