रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिलासपुर के साथ अंबिकापुर में सप्ताहभर से जारी लाकडाउन कुछ शर्तों के साथ ख़त्म कर दिया गया है। सोमवार की रात से तीनों जिलों को अनलाक कर दिया गया है।
प्रशासन ने इस फैसले के पक्ष में तर्क दिया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लाकडाउन स्थायी समाधान नहीं है। इससे बचने के लिए शारीरिक दूरी, मास्क और समय-समय पर हाथ धोना और सैनिटाइज करना ज़रूरी है। साथ ही आगाह किया है कि लाकडाउन ख़त्म हो रहा है कोरोना वायरस नहीं, इसलिए सुरक्षित रहें। हालांकि अभी राज्य के आधा दर्जन से अधिक शहरों में लाकडाउन लागू रहेगा।

लाकडाउन खोलने के साथ ही प्रशासन ने इस बार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन कराने का फ़ैसला किया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना कि कार्यवाही करने के साथ ही कड़ाई करने का आदेश जारी किया गया है। बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सीधे एफआइआर करने का निर्णय लिया गया है।
