दुर्ग में फिर से लॉकडाउन की मांग, कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजयुमों नेता, निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश भाजयुमों ने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राजनांदगांव की तर्ज पर दुर्ग जिले में पूर्णत: लॉकडाउन लगाने की मांग की है। इसके अलावा नीजि अस्पतालों के मनमानी शुल्क वसूली पर रोक व इलाज के लिए शासन द्वारा उचित राशि निर्धारण करने की मांग की गई है।
भाजयुमों द्वारा शनिवार को इस संबंध कलेक्टर को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोनाकाल में पैदा हुए स्थिति-परिस्थितियों से अवगत कराया गया। यह ज्ञापन प्रदेश भाजयुमों के कार्यसमिति सदस्य व कांकेर सहप्रभारी ठाकुर रणजीत सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया।.सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसके रोकथाम व नियंत्रण के लिए दुर्ग जिले में पुन: लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। लिहाजा राजनांदगांव की तर्ज पर दुर्ग जिला में भी लॉकडाउन कोरोना नियंत्रण में काफी असरकारी साबित होगी। इस दौरान भाजयुमों नेता रमेश दादर, संतोष निर्मलकर, अशोक ठाकुर, तिजील सिंह, राहुल भोसले, पवन त्रिपाठी, अश्वनी गौतम एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page