कोरोना ने लगाई भिलाई और रिसाली निगम चुनाव की प्रक्रिया पर रोक, चुनाव आयोग ने रोका मतदाता सूची का काम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के कारण भिलाई और रिसाली नगर निगम के चुनाव की प्रक्रिया में रोक लग गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने समय सारणी जारी कर चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आयोग ने इस पर रोक लगा दी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक 9 सितंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन और तमाम प्रक्रियाओं के बाद 12 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जाना था।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भिलाई और इससे अलग होकर नए बने रिसाली नगर निगम का चुनाव नवंबर-दिसंबर में कराए जाने की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए वार्डों के परिसीमन का काम पहले ही पूरा कर राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। इसके अगले क्रम में वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने का काम शुरू किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए समय सारणी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्देश जारी किया था। जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर रोक लगा दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक भिलाई व रिसाली में मतदाता सूची तैयार करने का काम 30 जुलाई को प्रारंभ कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए मतदाता सूची से नए परिसीमन के आधार पर वार्डवार सूची का विभाजन भी किया जा चुका है। 4 सितंबर तक संशोधनों व सुधारों के बाद 9 सितंबर को इसका प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण दावा-आपत्ति का काम नहीं हो पाया है।
दुर्ग-भिलाई में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण अधिकतर कर्मचारी इसके बचाव के कार्य में लगे हैं। इससे नगरीय निकाय अब तक कई वार्डों के मतदाता सूची का विभाजन कर पीडीएफ तैयार नहीं कर पाए हैं। वहीं कोरोना के कारण मतदान केंद्र वाले स्कूल भवन बंद हैं। यहां बैठकर दावा-आपत्ति लेने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। इन तमाम बातों पर आयोग का ध्यान आकृष्ट कराकर निकायों ने मतदाता सूची बनाने के कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग रखी थी।
नए सिरे से जारी होगी समय सारणी
मतदाता सूची बनाने के कार्यक्रम को स्थगित करने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अभी कार्य किया जाना संभव नहीं है। ऐसे में मौजूदा कार्यक्रम को आगामी आदेश तक स्थगित करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए अब नई समय सारणी घोषित की जाएगी।

You cannot copy content of this page