Top News

आईआईएम रायपुर अब सीएपी प्रक्रिया से अलग, सीधे कैट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर करेगा एडमिशन

रायपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर ने 2025-27 बैच के लिए अपने 2-वर्षीय एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश हेतु कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) से अलग होकर स्वतंत्र चयन प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है। अब संस्थान उम्मीदवारों का चयन उनके कैट स्कोर और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) के आधार पर करेगा। इस बदलाव का उद्देश्य संस्थान के मिशन और उद्देश्यों के अनुरूप अधिक सुव्यवस्थित और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना है।

आईआईएम रायपुर ने जानकारी दी है कि शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। साक्षात्कार 10 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, नई दिल्ली, गुवाहाटी और रायपुर सहित आठ शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया और दिशानिर्देश, आईआईएम रायपुर के आधिकारिक पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

आईआईएम रायपुर ने 2022-2024 बैच में उल्लेखनीय लैंगिक और शैक्षणिक विविधता हासिल की थी। उस बैच में जहां उच्चतम सीटीसी ₹42.29 लाख प्रतिवर्ष था, वहीं औसत सीटीसी ₹18.15 लाख प्रतिवर्ष रहा। प्लेसमेंट ड्राइव में 116 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें 38 नए नियोक्ता शामिल थे।

आईआईएम रायपुर के निदेशक, प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने कहा,
“हम छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वतंत्र चयन प्रक्रिया के माध्यम से हम न केवल सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे, बल्कि देश के दूरदराज के क्षेत्रों तक भी पहुंच बनाने का प्रयास करेंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि साक्षात्कार पैनल में कम से कम एक उद्योग विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा। यह कदम संस्थान के प्रमुख एमबीए प्रोग्राम को सामाजिक पहुंच, अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग प्रासंगिकता के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *