दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के शक्ति नगर इलाके में कल रात एक बारात पर चाकूबाजी की घटना हो गई। चाकूबाजी स्थानीय युवकों ने बारात में शामिल लोगों पर की जिससे लगभग आधा दर्जन बराती घायल हो गए। तीन बारातियों हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया।
घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे की है। डोंगरगढ़ से निकाह के लिए बारात दुर्ग आई हुई थी। रात में गाजे-बाजे के साथ बरात निकली। शक्ति नगर के पास बारात के पहुंचने पर एक स्कूटी की ठोकर बारात में शामिल एक बच्चें को लग गई। जिसको लेकर बरातियों और स्कूटी सवार में विवाद हो गया। इस विवाद के चलते स्थानीय युवकों ने बारातियों पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे बारात में शामिल आसिफ खान (44 वर्ष) रायपुर, कलीम बैग (23 वर्ष) छिंदवाड़ा, अलीम खान (31 वर्ष) डोंगरगढ़, सरफरान खान (25 वर्ष) डोंगरगढ़, सैयद खान (39 वर्ष) डोंगरगढ़, नसीम खान (16 वर्ष) चाकू लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। गंभीर रूप से घायल कलीम बेग, सरफ़राज़ खान और नकिद खान को रामपुर इलाज के लिए रेफर किए जाने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी एवं पेट्रोलिंग टीम आरोपियों की पतासाजी में सक्रिय हो गई। आज पुलिस के हत्थे वारदात में शामिल चार युवक चढ़ गए। पुलिस की गिरफ्त में आए जितेंद्र उर्फ प्रिंस सोनी (19 वर्ष) शांति नगर, प्रदुमन वर्मा उर्फ डब्बू (18 वर्ष) शांति नगर, टामेश्वर निर्मलकर उर्फ टोमू (20 वर्ष) न्यू शांति नगर तथा नोहर साहू उर्फ़ रोबिन साहू (19 वर्ष) सिकोला बस्ती, के खिलाफ दफा 294, 506, 307 के तहत कार्रवाई की गई है।