मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 23 जनवरी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि नेताजी के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए उनकी जयंती को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि उनका साहसिक नेतृत्व और देशप्रेम पूरे भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” जैसे नारों से देशवासियों को आजादी के लिए सर्वस्व त्यागने हेतु प्रेरित किया।
श्री साय ने नेताजी के बलिदान और दृढ़ संकल्प को सराहते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं को देश की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा। नेताजी का साहस और संघर्ष आज भी युवाओं को देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।