रायपुर (छत्तीसगढ़)। जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। जो अपने दिनचर्या में समयबद्ध होकर काम करता है, वह अवश्य सफल होता है। यदि कोई लक्ष्य प्राप्त करना हो तो दिन में एक टाईम टेबल बनाकर निश्चित समय पर अपना कार्य पूर्ण करें। ऐसे गुण किसी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन की भावना से आते हैं। जेसीआई इंडिया जैसे संस्था युवाओं में नेतृत्व और अनुशासन का भाव विकसित करते हैं। ऐसे संस्थाओं में संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजभवन में जेसीआई सुपर चैप्टर रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान यह बात अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ऐसी कुछ संस्थाओं से जुड़ी हुई थी और इसके कारण ही समाज सेवा करने की भावना जागी और राज्यपाल जैसा महत्वपूर्ण दायित्व संभालने का मौका प्राप्त हुआ। राज्यपाल ने एक जेसीआई के युवा सदस्य के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि इस कोरोना काल में आदिवासी क्षेत्र में अपने बच्चों को या युवाओं को तकनीकी रूप से कार्य करने का मार्गदर्शन प्रदान करें। राज्यपाल से जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल ने सदस्यों तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल को जेसीआई किट प्रदान कर और पिन पहनाकर स्वागत किया गया।
जेसीआई के फाउंडर एवं चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया, जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा सदस्य राष्ट्र है, जिसकी संख्या लगभग 50 हजार सदस्य हैं और वर्तमान में पूरे भारत में 26 से अधिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में इसकी गतिविधियां चल रही है।
इस कार्यक्रम में अमिताभ दुबे, हृद्येश चौहान, चित्रांक चोपड़ा, लीना वाढेर तथा संगीता अनल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।