Top News

घरेलू गैस सिलेण्डर कंपनी इंडेन ने बदला बुकिंग नंबर, अब व्हाट्सएप से भी होगी बुकिंग, जानिए क्या है नंबर

घरेलू गैस सिलेंडर कंपनी इंडेन गैस में अपना बुकिंग नंबर बदल दिया है। अब इंडियन गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए अलग नंबर पर संपर्क करना होगा और नए नंबर पर ही गैस सिलेंडर की जानकारी के लिए कॉल और एसएमएस की सुविधा लेनी होगी। बता दें कि देश की एक प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन गैस ने सोमवार को यह घोषणा की है।

यह होगा नया नंबर
इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को अपना गैस सिलेंडर बुक करने के लिए नए नंबर पर संपर्क करना होगा। यह नया नंबर है -7718955555 । अब इंडियन गैस सिलेंडर के उपभोक्ता अपना गैस सिलेंडर बुक करने के लिए इस नए नंबर की सहायता ले सकते हैं। इंडेन गैस कंपनी की ओर से सोमवार को इस नए नंबर की घोषणा की गई और बताया गया कि अब उपभोक्ता सोशल मीडिया के माध्यम से भी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे। यानी कि अब गैस सिलेंडर के उपभोक्ता केवल कॉल और मैसेज नहीं बल्कि सोशल मीडिया साइट से भी अपनी गैस सिलेंडर को बुक कर सकेंगे।
व्हाट्सएप से भी करा सकते हैं बुकिंग
इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा अब लोगों को गैस सिलेंडर की बुकिंग व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी दी जाएगी। बता दें कि व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे। ‌ इसके लिए उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप में REFILL लिखकर व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा। यह व्हाट्सएप मैसेज गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड किए गए अपने मोबाइल नंबर से ही भेजें। बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही इस्तेमाल करना होगा। आपको एसएमएस के माध्यम से विकल्प दिया जाएगा कि आप गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं या फिर अन्य चुनाव। वही कॉल के माध्यम से भी आपको कई विकल्प दिए जाएंगे।
1 नवंबर से बदलेंगे नियम
एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग और सब्सिडी को लेकर 1 नवंबर से नया फैसला आने वाला है। इस नए फैसले के अनुसार जब तक आप गैस सिलेंडर की डिलीवरी पर अपने मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी डिलीवरी ब्वॉय को नहीं बताएंगे। तब तक आप को गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं मिलेगी। यह नया नियम 1 नवंबर से देशभर के 100 चुनिंदा शहरों में लागू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी को भी नवंबर महीने में नहीं बदला जाएगा, यह पहले की तरह ही बना रहेगा। लॉकडाउन के दौरान मई महीने से ही सब्सिडी बैंक खातों में आनी बेहद कम हो गई है और ना के बराबर सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिल रही है। मई महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक सब्सिडी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और अब नवंबर में भी सब्सिडी यथावत बनी रहेगी।