कोरोना से अब तक 36 मरीज हुए ठीक, छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 23

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस को लेकर राज्य से राहतभरी खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोई भी नया मरीज नहीं आया है। अब तक राज्य में कुल 59 मरीजों में से 36 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन सभी को अस्पताल से डिस्जार्ज भी कर दिया गया है। इस तरह अब राज्य में कोविड-19 के कुल 23 एक्टिव केस बचे हैं। सभी मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आकंड़ों की मुताबिक कोरबा जिले में मिले अब तक 28 मरीजों में से सभी ठीक हो चुके हैं। वहीं दुर्ग के 10 मरीजों में 9 का इलाज चल रहा हैं। प्रदेश अब तक ठीक हुए कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है- रायपुर में कुल 7 में से अब तक 5 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं कवर्धा, सूरजपुर के सभी 6 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बिलासपुर और राजनांदगांव के भी सभी-1-1 मरीज ठीक हो चुके हैं।

You cannot copy content of this page