छत्तीसगढ़ में मई माह के सभी शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण लाॅकडाउन, आवश्यक सेवाएं रहेगी चालू

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति प्रदान कर दी है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लाॅकडाउन करने का सुझाव दिया है। चालू मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे प्रदेश में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लाॅकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने को कहा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अहम कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब पूरे मई महिने के शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।

You cannot copy content of this page