रायपुर, 20 मई 2025 — छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने मंगलवार को बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर के 39 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। यह कार्रवाई हजारों करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन और निवेश के संबंध में की गई, जिसमें 90 लाख रुपये से अधिक की नकदी, सोना-चांदी, अहम दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं।
EOW के प्रवक्ता के अनुसार, यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12 (संशोधित अधिनियम 2018) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 120-B के तहत दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान यह सामने आया कि इस घोटाले में मुख्य आरोपी ने घोटाले से अर्जित काले धन का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर विभिन्न व्यवसायों और संपत्तियों में निवेश किया। ये निवेश अलग-अलग व्यक्तियों के माध्यम से किए गए थे ताकि धन के स्रोत को छुपाया जा सके। इसी के आधार पर मंगलवार को पूरे राज्य में एकसमान तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्थित आवासीय और व्यावसायिक परिसरों में की गई इस छापेमारी में टीमों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, निवेश के रिकॉर्ड, और नकद राशि बरामद की। सभी जब्त सामग्रियों की गहन जांच और विश्लेषण जारी है, और आगे की कानूनी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
EOW की इस सघन कार्रवाई को राज्य में आर्थिक अपराधों और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
