बिलासपुर, 23 अप्रैल 2025 — गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-काचीगुडा-बिलासपुर के बीच 08 फेरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा के साथ आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा।
समर स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार चलेंगी:

- गाड़ी संख्या 08263 (बिलासपुर-काचीगुडा):
12, 19, 26 मई और 02 जून 2025 को हर सोमवार को सुबह 10:05 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 01:30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। - गाड़ी संख्या 08264 (काचीगुडा-बिलासपुर):
13, 20, 27 मई और 03 जून 2025 को हर मंगलवार को सुबह 04:30 बजे काचीगुडा से रवाना होकर उसी दिन रात 09:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
मुख्य ठहराव (दोनों दिशाओं में):
भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा (चांदाफोर्ट), बल्लारशाह, शिरपुर कागजनगर, मंचियाल, रामागुंडम, काजीपेट, चर्लपल्ली, मलकाजगिरि।
कोच संरचना में यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था:
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें 02 SLRD, 06 जनरल, 09 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी-II, 01 मिश्रित एसी (II + III) और 01 एसी-I शामिल है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व ट्रेन की अद्यतन स्थिति जानने के लिए NTES ऐप या 139 सेवा का उपयोग करें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।
