नवा रायपुर में बनेगा विश्वस्तरीय मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल, शाल्वी ग्रुप ने दिखाई गहरी रुचि

मुंबई/रायपुर, 24 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। शाल्वी हॉस्पिटल्स ग्रुप ने नवा रायपुर में अत्याधुनिक मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में रुचि दिखाई है। इस आशय की जानकारी शाल्वी हॉस्पिटल्स के निदेशक श्री शनाए विक्रम शाह ने मुंबई में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान दी।

श्री शाह ने बताया कि शाल्वी हॉस्पिटल्स की शुरुआत केवल 6 बिस्तरों वाले एक छोटे से अस्पताल से हुई थी, लेकिन आज यह समूह 8 राज्यों के 13 शहरों में 16 अस्पतालों के नेटवर्क के रूप में सफलतापूर्वक कार्यरत है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने शाल्वी ग्रुप की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने नवा रायपुर में विकसित हो रहे चिकित्सा अधोसंरचना और नीति समर्थन की जानकारी भी दी।

इस पहल से नवा रायपुर को न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *