शादी का झांसा देकर युवती से अश्लील वीडियो बनवाए, सोशल मीडिया पर किए अपलोड – आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

जशपुर (छत्तीसगढ़): मेट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने जानकारी दी कि पीड़िता ने 17 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि 2023 में उसने एक मेट्रिमोनियल साइट ‘शादी डॉट कॉम’ पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। वहां आरोपी रोहित प्रसाद ने उससे संपर्क किया और खुद को शादी के लिए इच्छुक बताया।

शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन बाद में दोनों ने मोबाइल नंबर आपस में शेयर कर लिए। फिर व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग के दौरान आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर अश्लील हरकतें करने को कहा और उस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।

जब युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। लेकिन इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया और उसकी लोकेशन ट्रेस की। आरोपी की लोकेशन दिल्ली के सागरपुर इलाके में मिली।

पुलिस की टीम तुरंत दिल्ली पहुंची और आरोपी रोहित प्रसाद को हिरासत में लेकर जशपुर लाई। आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की वीडियो कॉलिंग में सतर्क रहें, खासकर जब बात निजी जानकारी या हरकतों की हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *