दुर्ग, 16 अप्रैल 2025 – नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने बुधवार को मालवीय नगर क्षेत्र में चैन माउंटेन से नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ आयुक्त सुमित अग्रवाल भी मौजूद थे। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी बड़े नालों की सफाई पूर्ण रूप से कर ली जाए और किसी भी हालत में जलभराव की स्थिति न बनने पाए।
महापौर ने विशेष रूप से बड़े नालों और जलकुंभी की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा और वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्डों में प्रतिदिन सफाई कार्य सुनिश्चित करें।

कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद ने जानकारी दी कि अप्रैल से सफाई कार्य शुरू किया गया है और अधिकांश बड़े नालों की सफाई पूरी हो चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने हाउसिंग बोर्ड परिसर में शौचालय निर्माण एवं पार्कों के रखरखाव को लेकर भी निर्देश दिए।
यह कार्रवाई शहरवासियों को मानसून में संभावित समस्याओं से राहत दिलाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
