कवर्धा कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर

कवर्धा, 16 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को RDX IED से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। यह धमकी कलेक्टर को दोपहर 2:30 बजे तक विस्फोट की चेतावनी देने वाले मेल के जरिए मिली, जिसके बाद कलेक्ट्रेट और आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि धमकी भरा यह मेल कश्मीर से भेजा गया है। मेल मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित सभी दफ्तरों को खाली कराया गया और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि कवर्धा राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है, ऐसे में मामला और भी संवेदनशील बन गया है। पुलिस अधिकारी फिलहाल जांच के बाद ही धमकी की सच्चाई को लेकर कुछ कहने की बात कर रहे हैं।

यह मामला प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और साइबर क्राइम के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *