रायपुर, 16 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के वन विभागों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सितंबर-अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है, जिसमें अत्याचार के चलते भालू की मौत हो गई थी।
वीडियो सामने आने के बाद जनता में भारी आक्रोश फैला और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) भी दायर की गई। जांच की कमान मुख्य वन संरक्षक (CCF), जगदलपुर के नेतृत्व में की गई, जबकि सुकमा के वन मंडल अधिकारी (DFO) रामकृष्णा ने विशेष टीम गठित की।

वन अधिकारियों को गांवों और जंगलों में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही आवासीय स्कूलों और पोर्टा कैबिनों में छात्रों, शिक्षकों और संदिग्ध ग्रामीणों की सूची तैयार की गई। सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, सुकमा को भी जांच में सहयोग देने को कहा गया।
यह मामला वन्यजीव संरक्षण और कानून व्यवस्था के लिहाज़ से बेहद अहम है, जिससे यह संदेश जाता है कि वन्यजीवों पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।
