नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस पर्व को लोगों को एकजुट करने और सौहार्द को मजबूत करने वाला बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा, “आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह आनंद और उल्लास से भरा पर्व सभी के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा भरेगा और देशवासियों के बीच एकता के रंगों को और गहरा करेगा।”

होली का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और लोग उनकी शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
