डोंगरगढ़ में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। साइबर पुलिस ने ‘अज्जू मोबाइल’ के मालिक अजय मोटघरे को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 7063 सिम कार्ड जारी किए, जिनका इस्तेमाल भारत, यूएई, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।

कैसे करता था फर्जीवाड़ा?

आरोपी अजय मोटघरे ग्राहकों का डबल थंब स्कैन और आई-ब्लिंक डेटा चोरी कर उनके नाम पर कई फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट कर देता था। कई मामलों में केवल आधार कार्ड की फोटोकॉपी से सिम कार्ड जारी किए जाते थे। ये सिम म्यूल अकाउंट संचालकों और दलालों को बेचे जाते थे, जो अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी को अंजाम देते थे।

ऑपरेशन ‘साइबर शील्ड’ के तहत खुलासा

इस मामले का खुलासा रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत हुआ है। इस अभियान में अब तक 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें म्यूल अकाउंट धारक, बैंक अधिकारी और पीओएस एजेंट शामिल हैं।

पुलिस की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज किसी को भी देने से पहले सतर्क रहें। अनजान कॉल्स और फर्जी ऑफर्स से बचें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें

आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव

सूत्रों के मुताबिक, अजय ने पूछताछ में कई बड़े नाम उजागर किए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस रैकेट के और भी बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं। फिलहाल, अजय को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *