अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को किया गया निर्वासित, अमृतसर पहुंचे यात्री

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीय नागरिकों को निर्वासित कर भारत भेज दिया गया है। इन यात्रियों को लेकर एक अमेरिकी विमान बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। इन निर्वासितों में 19 महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं, जिनमें एक चार वर्षीय लड़का और पांच व सात वर्ष की दो लड़कियां भी हैं

अमेरिका से लौटे प्रवासियों की सूची

इन 104 लोगों में से:

  • 33 हरियाणा से
  • 33 गुजरात से
  • 30 पंजाब से
  • 3 उत्तर प्रदेश से
  • 3 महाराष्ट्र से
  • 2 चंडीगढ़ से

उत्तर प्रदेश के तीन लोगों में 19 वर्षीय रक्षित और 38 वर्षीय देवेंद्र मुजफ्फरनगर से, जबकि 24 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पूरनपुर, पीलीभीत से हैं

हथकड़ियों और बेड़ियों में सफर का आरोप

निर्वासितों में शामिल पंजाब निवासी जसपाल सिंह ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां पहनाकर रखा गया

एजेंट के धोखे का शिकार बने लोग

जसपाल सिंह ने बताया कि एक ट्रैवल एजेंट ने उनसे 30 लाख रुपये में कानूनी रूप से अमेरिका भेजने का वादा किया था। एजेंट ने उन्हें जुलाई 2024 में ब्राजील भेज दिया और यह दावा किया कि आगे की यात्रा हवाई जहाज से होगी। लेकिन बाद में उन्हें अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करने के लिए मजबूर किया गया

अवैध प्रवासियों पर ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई

यह निर्वासन अवैध प्रवासियों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप सरकार की सख्त नीति का हिस्सा है। अमेरिका में अवैध रूप से घुसने और रहने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है

भारतीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ

अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी यात्रियों से आव्रजन और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। इसके साथ ही अवैध रूप से विदेश भेजने वाले एजेंटों पर भी कार्रवाई की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *