गरियाबंद जिले में दीपावली के दौरान मिट्टी के दीए बेचने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन के अनुरोध पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जिले के नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे कुम्हारों से मिट्टी के दीए बेचने पर किसी प्रकार का टैक्स न लें। इस फैसले से कुम्हारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश जारी होने के बाद नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने भी यह सुनिश्चित किया है कि नपा क्षेत्र में कुम्हारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अब कुम्हार बिना किसी टैक्स के अपने मिट्टी के दीए बेच सकेंगे, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
डिप्टी सीएम के इस फैसले से स्थानीय कुम्हारों को प्रोत्साहन मिलेगा और बाजार में चाइनीज दीपकों के मुकाबले देसी मिट्टी के दीए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पिछले कुछ वर्षों में चाइना के आर्टिफिशियल दीपों ने बाजार में मिट्टी के दीए की बिक्री को प्रभावित किया था, लेकिन अब इस निर्णय से कुम्हारों को बढ़ावा मिलेगा और वे अपनी परंपरागत कला को जीवित रख सकेंगे।