प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भारत की पहली प्राइवेट मिलिट्री एयरक्राफ्ट फैक्ट्री का किया उद्घाटन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने गुजरात के वडोदरा में भारत की पहली निजी सैन्य विमान निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह फैक्ट्री टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस के बीच सहयोग का परिणाम है और भारत की रक्षा एवं एयरोस्पेस उद्योग में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सांचेज का भारत में भव्य स्वागत किया गया, जहां फूलों से सजी खुली गाड़ी में उन्होंने मोदी के साथ यात्रा की, जिसे लोगों ने खुशी से देख कर झंडे लहराए और तालियां बजाईं।

18 वर्षों में यह किसी स्पेनिश प्रधानमंत्री की भारत में पहली यात्रा है। इस परियोजना के तहत भारत के रक्षा मंत्रालय ने 2021 में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 2.5 अरब डॉलर का समझौता किया था, जिसमें 56 सी-295 विमान खरीदे जाएंगे। इनमें से 16 विमान स्पेन के सेविले में बनाए जाएंगे, जबकि 40 का निर्माण भारत में होगा। वडोदरा स्थित इस फैक्ट्री में 2026 तक पहला “मेड इन इंडिया” सी-295 विमान तैयार हो जाएगा। यह विमान 71 सैनिकों या 50 पैराट्रूपर्स को ढोने में सक्षम है और आपात स्थिति, चिकित्सा निकासी, तथा समुद्री गश्त में भी सहायक रहेगा।

उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह फैक्ट्री न केवल भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत बनाएगी, बल्कि ‘मेक इन इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को भी बल देगी। यह भारत को वैश्विक एयरोस्पेस विनिर्माण में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित करती है।” सांचेज ने इस परियोजना को भारत के रक्षा और अंतरिक्ष उद्योग में एक नया अध्याय बताया। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसे भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया और इस विचार को एक दशक पहले प्रस्तुत करने वाले स्वर्गीय रतन टाटा को श्रेय दिया।

भारत में 280 से अधिक स्पेनिश कंपनियां कार्यरत हैं, और स्पेन भारत में 16वां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है। इस सहयोग से स्पेन को भारत के रेलवे, फार्मा, ऊर्जा और निर्माण क्षेत्रों में नई संभावनाएं भी दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page