Varanasi में इस बार ‘हर घर मोदी’ नहीं बल्कि ‘हर दिल में मोदी’ नजर आ रहा है

आपने अक्सर देखा-सुना होगा कि भाजपा की ओर से ‘हर घर मोदी’ नारा लगाया जाता है लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘हर दिल में मोदी’ नारा लगाया जा रहा है। वाराणसी में आप जहां भी देखेंगे वहां आपको मोदी का काम और नाम दोनों नजर आयेगा। पिछले 10 वर्षों में वाराणसी की तस्वीर काफी हद तक बदल गयी है। आज यहां खंभों पर लटकते तार आपको नजर नहीं आयेंगे। आज आपको काशी में विभिन्न जगहों पर गंदगी के ढेर नहीं बल्कि जगह-जगह रखे डस्टबिन नजर आयेंगे। पिछले दस वर्षों में काशी को तमाम पुल-पुलिया मिले, रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ, रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र जैसे विभिन्न नये आयोजन स्थल मिले, गंगा की सफाई हुई, गंगा के घाटों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण हुआ। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना जिससे भक्तों को दर्शनों में आसानी तो हुई ही साथ ही मंदिर की दिव्यता और भव्यता भी बढ़ी। आज गोवा से ज्यादा पर्यटक काशी आ रहे हैं तो वह संभव हो पाया है मोदी की वजह से क्योंकि उन्होंने यहां के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए विभिन्न स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया और काशी की देश के अन्य भागों के साथ रेल और वायु संपर्क की सेवाएं भी बढ़ाईं।
प्रभासाक्षी की चुनाव यात्रा जब वाराणसी पहुँची तो हमने पाया कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नाम से जनता वाकिफ है लेकिन अन्य उम्मीदवारों के नामों को कोई नहीं जानता। अजय राय के बारे में भी लोगों ने यही कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष इसी शर्त पर बनाया गया होगा कि उन्हें प्रधानमंत्री के सामने चुनाव लड़ना होगा। लोगों ने कहा कि जब चुनाव नहीं होते हैं तो बड़े-बड़े नेता वाराणसी आकर प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात करते हैं लेकिन जब चुनाव आता है तो सबको सांप सूंघ जाता है। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और उन्हें इस बार 10 लाख से ज्यादा वोट दिलाने और पहले से ज्यादा बड़े अंतर से चुनाव जितवाने के लिए सभी नेता और कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और घर-घर संपर्क तथा अन्य अभियानों के जरिये सभी मतदाताओं तक पहुँच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: BJD Vs BJP की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी? अबकी बार Odisha में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

प्रभासाक्षी ने पाया कि जिन-जिन राज्यों में चुनाव समाप्त होते जा रहे हैं वहां-वहां से नेता और कार्यकर्ता वाराणसी पहुँच रहे हैं ताकि मोदी के लिए चुनाव प्रचार कर सकें। हमने जब मुंबई और केरल से आये भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां एक तरफ गंगा की लहर है तो दूसरी ओर मोदी की लहर है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं इसलिए हम बिना मौसम तथा अन्य चीजों की परवाह किये बिना यहां आये हैं ताकि खुद को तपा कर भारत माता की सेवा कर रहे तपस्वी प्रधानमंत्री की कुछ मदद कर सकें।
वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में जिस तरह समाज के सभी वर्गों की भीड़ लगी रहती है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें चुनावों में इस बार भारी जन समर्थन मिलने जा रहा है। वाराणसी में एक खास बात हमें यह दिखी कि आप किसी भी दुकान पर जाइये और चुनाव के बारे में पहला सवाल करते ही लोग कह देते हैं- अबकी बार 400 पार।
-नीरज कुमार दुबे