छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जीपीएस ट्रांसमीटर से टैग किए गए एक प्रवासी पक्षी यूरेशियन या कॉमन विम्ब्रेल को पहली बार कैमरे में रिकॉर्ड किया गया।स्थानीय तौर पर ‘छोटा गोंग’ के नाम से मशहूर इस पक्षी को बेरला इलाके में एक बांध पर पक्षी पर्यवेक्षकों के एक दल ने देखा।