छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दुर्ग जिले की विधानसभाओं के लिए आज 15 दावेदारों ने किया दाखिल नामांकन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए दावेदारों द्वारा अपनी दावेदारी पेश किए जाने का सिलसिला जारी है। आज 26 अक्टूबर को जिले की 6 विधानसभाओं के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अरूण वोरा, मुकेश चन्द्राकर, निर्मल कोसरे सहित कुल 15 दावेदारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। वहीं 16 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र की खरीदी की गई।

आज नामांकन दाखिल करने वालों में वैशाली नगर – मुकेश चंद्राकर कांग्रेस, अहिवारा- निर्मल कोसरे कांग्रेस दुर्ग शहर – अरूण वोरा कांग्रेस, अनूप कुमार पांडेय निर्दलीय, अरूण जोशी निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, दुर्ग ग्रामीण – संजीत विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, भिलाई नगर – भूषण नादिया बसपा, हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे, पाटन – हैदर बाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक शामिल हैं।
इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी 63 दुर्ग ग्रामीण से गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, 62 पाटन से केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र, 67 अहिवारा से आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, रीति देशलहरा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, 66 वैशालीनगर से गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन भाजपा, शंकर लाल साहू छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, 64 दुर्ग शहर से नारायण सोनवानी, भारतभूषण सिंह सिन्हा निर्दलीय, अजय झग्गर साहू एनसीपी शामिल हैै।

You cannot copy content of this page