बेमेतरा जिला मुख्यालय में मंत्री चौबे ने किया ध्वजारोहण, शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

समारोह ज़िला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था। मंत्री चौबे ने शांति स्वरूप तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर  आज बच्चों और युवाओं को उस दौर के संघर्ष और शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका से अवगत कराने के उद्देश्य से देश भक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति ने अतिथियों सहित गणमान्य नागरिकों मन मोह लिया और वे मंत्रमुग्ध हो कर उनकी रंगारंग प्रस्तुति का आनंद लेते दिखे।

आजादी के जश्न को मनाने में शामिल छात्रों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। खास बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चों ने महज एक सप्ताह की तैयारी में शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।