कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी पर तीखा हमला : कहा नाटक करते हैं, उन्हें नाटक कंपनी में जाना था लेकिन पहुंच गए पार्लियामेंट

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को जांजगीर चांपा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया है उसे पूरा किया। छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित करने का काम कर रही है। पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना पर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया, किसानों का कर्ज माफ किया। आज यहां का प्रत्येक नागरिक संतुष्ट है।

उन्होंने कहा आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत देश के विकास और शिक्षा की जो नीव रखी है उसी पर चल कर नरेंद्र मोदी आज देश के पीएम बने है। वही मोदी आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी का मजाक उड़ा रहे है। आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नीव हमारी सरकार ने रखी। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। किंतु आज स्थिति बदल रही है। देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है।

पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा शुरू किये गए उद्योगों को बेचने  का काम बीजेपी वाले कर रहे हैं। पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। नेता प्रतिपक्ष खरगे ने आगे कहा हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया।

मणिपुर पर बात करते हुए उन्होंने कहा पार्लियामेंट मे मणिपुर का मामला चल रहा था। सभी चाहते थे प्रधानमंत्री मणिपुर की समस्या का संज्ञान लें। राहुल गांधी मणिपुर गए और वहां की हालत को जानने  का प्रयास किया, लेकिन 140 करोड़ जनता के लीडर कहे जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोल पाए। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी के किसी सवाल का जवाब नहीं, उन्होंने अमित शाह को जवाब देने के लिए खड़ा कर दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और पं. जवाहर लाल नेहरू का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नाटक करते हैं। वे नाटक कंपनी में जाने के बजाए पार्लियामेंट में चले गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, तेलंगाना के सांसद के. राजू हेलीकॉप्टर से एक साथ पहुँचे। जहाँ हेलीपेड पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत राज्य सरकार के मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, मोहन मरकाम ,विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अमितेश शुक्ल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

भरोसे का सम्मेलन स्थल पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है।