दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। शातिर से पूछताछ में एक साल पहले सिंधिया नगर में हुई चोरी का खुलासा हुआ है। आरोपी चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में मालवीय नगर में घूम रहा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जें से साढ़े चार लाख रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में दीपक नगर निवासी आरोपी पीतांबर राव (55 वर्ष) ने बताया कि वह अकेले ही चोरियों को अंजाम देता था। रात में पैदल निकलता था। रास्ते में सूने या बंद घर में घुसकर चोरी को अंजाम देता है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि एक साल पहले पीतांबर ने सिंधिया नगर के सूने मकान में चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है। चोरी के जेवरात अपने घर में छुपाकर रखने की जानकारी भी पुलिस को दी। जिन्हें बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक कई चोरियों को अंजाम दे चुका है। वो चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। उससे अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास 4.5 लाख रुपए के जेवारत जब्त किया है। इस कार्रवाई में मोहन नगर टीआई इंस्पेक्टर विपिन रंगदारी, जिला विशेष शाखा के कांस्टेबल राजीव रंजन सिंह, हेड कांस्टेबल मोनिका गुप्ता, सिविल टीम के कांस्टेबल जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बख्श, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की विशेष सक्रिय भूमिका रही।