छत्तीसगढ़ की राजधानी में आगजनी की घटनाओं से दहशत, एक दिन में ही शहर के दो इलाके में लगी आग

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहरी इलाकों में में एक दिन में ही दो स्थानों में हुई आगजनी की घटनाओं ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है। पहली घटना शुक्रवार को सुबह मोतीबाग के कांप्लेक्स में हुई। वहीं दूसरी घटना दोपहर में अवंती विहार में हुई। यहां एक फ्लैट में आग लग जाने की वजह से अफरा-तफरी देखने को मिली। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। अब मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

विजय नगर चौक के पास विरासत अपार्टमेंट में यह आग लगी है। जिस वक्त हादसा हुआ, फ्लैट में परिवार के लोग मौजूद थे। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। अचानक घर में चिंगारी और धुआं दिखा, घर में मौजूद लोग भागकर बाहर आए, पड़ोसियों से मदद मांगी। मगर चंद मिनटाें में बिजली के तारों से होती हुई आग फर्नीचर और कपड़ों तक पहुंची।

आस-पास के सभी लोग नीचे की ओर भागे। दूसरे फ्लैट के लोग भी भागकर नीचे पहुंचे और पुलिस-फायर ब्रिगेड को खबर दी। पूरे इलाके की बिजली फिलहाल बंद कर दी गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं । इस हादसे में फिलहाल किसी के चोट आने की खबर नहीं है । मौके पर खम्हारडीह थाने की टीम भी पहुंची है। भीड़ को सुरक्षित दूर रखा गया है।

फ्लेट की ऊपरी पांचवें माले में आग लगी है। फ्लैट की खिड़कियों से बड़ी-बड़ी लपटें साफ देखी जा सकती थीं। अब दोपहर के वक्त गर्मी में अपार्टमेंट के लोग बाहर रहने को मजबूर हैं, इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। आसपास के लोग पीने के पानी और लोगों के बैठने का इंतजाम कर रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार की सुबह रायपुर के मोतीबाग इलाके में एक कांप्लेक्स में स्थित PNB के ATM में भी आग लग गई थी, यहां सबकुछ जलकर खाक हो गया। वहीं कांप्लेक्स के सामने खड़ी वाहनों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।