बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने आपरेशन मुक्सान के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बरामद किया है। किशोरी की बरामदगी के बाद प्रेम प्रसंग, अपहरण और अनाचार के मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली पुलिस को 24 अप्रैल को मिली थी। क्षेत्र की नाबालिग घर में परिजनों को कुछ बताए बिना कहीं चली गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। पतासाजी के दौरान नाबालिग का प्रेम प्रसंग दुर्गेश रजक (21 वर्ष) के साथ होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद पुलिस टीम ने लखनऊ जाकर 29 अप्रैल को दुर्गेश रजक के कब्जे से बरामद किया।
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दुर्गेश शादी करने का वादा कर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद उसके साथ की बार शारीरिक संबंध भी बनाए। किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी दुर्गेश के खिलाफ दफा 366, 376, 376 (2)एन तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत कार्रवाई की गई है। युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।