विदेश भेजने के लिए युवा का हुलिया बदलकर उसे वृद्ध बनाने वाला मेकअप आर्टिस्ट भी पुलिस के हत्थे चढ गया है। पुलिस ने उसे दिल्ली के रोहणी से अपनी गिरफ्त में लिया। पूछताछ में मेकअप आर्टिस्ट शमशेर सिंह उर्फ बिल्लू बार्बर ने बताया कि उसने दो महिलाओं सहित 10 लोगों का मेअकप कर उनका हुलिया बदला है। हुलिया बदलने का वह 20 हजार रु. लेता था।
नई दिल्ली। नई दिल्ली के हवाई अड्डे से सीआईएसएफ द्वारा फर्जी पासपोर्ट के आधार पर न्यूयार्क जाने का प्रयास करते अहमदाबाद के एक युवक जयेश पटेल को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। 32 साल के जयेश पटेल ने 81 वर्ष के अमरिक सिंह का रुप धरा हुआ था। उसे बाल व दाढी को सफेद करा लिया था और खुद को बुजुर्ग दिखाने के लिए जीरो पावर का चश्मा लगाकर व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पहुचा था। दिलचस्प यह है कि उसके पासपोर्ट पर भी बुजुर्ग हुलिया वाली फोटो अमरिक के नाम से लगी थी। पासपोवृद्ध बन न्यूयार्क जाने के प्रयास में पकड़ाया युवक
इससे पहले रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक 32 साल के युवक जयेश पटेल को फर्जी पासपोर्ट का उपयोग न्यूयार्क जाने का प्रयास करते गिरफ्तार किया था। युवक ने स्वयं को निर्वस्त्र कर कथित रुप से 81 वर्षीय वृद्ध अमरिक सिंह का रुप धरा था। उसने बाल और दाढ़ी रंग कर सफेद कर ली थी। रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क जाने के लिए उड़ान भरने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचा था। इसी दौरान की गई जांच में खुलासा हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दिलचस्प यह है कि इस हुलिए में उसने जांच एजेंसी को चकमा देते हुए इस पासपोर्ट के आधार पर क्लीयरेंस भी ले लिया था। बाद में फ्लॉाइट पर चढऩे से पहले सीआईएसएफ की जांच में उसका खुलासा हो गया था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जयेश पटेल का हुलिया बदलने वाले बिल्लू बार्बर उर्फ शमशेर सिंग को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से मेकअप में उपयोग में आने वाले कॉस्मेटिक भी जब्त किए गए है। पूछताछ में बिल्लू बार्बर ने बताया कि उसने अब तक 2 महिलाओं के साथ 10 लोगों के हुलिए बदले है। इसके लिए वह 20 हजार रु. लेता था। इस मामले में 32 साल के जयेश पटेल के पास 81 साल के अमरिक सिंग का वैध पासपोर्ट होने की जांच भी पुलिस कर रही है।