दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवाओं को नशे के गर्त में जाने बचाने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा प्रारंभ नशा मुक्ति अभियान को एक और सफलता मिली है। दवाओं के माध्यम से युवा वर्ग को नशे का सामान मुहैया कराने वाले युवक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी युवक के साथ उसकी पत्नी भी इस कारोबार में हाथ बटाती थी। इनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाओं कोबरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी शहर के तकियापारा इलाके में युवाओं को नशे का सामान आसानी से उपलब्ध हो रहा है। युवाओं को नशे के लिए नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर दुर्ग सीएसपी वैभल बैंकर के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया और दबिश देकर नशे का सामान मुहैया कराने वाले आरोपियों को अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए तकियापारा निवासी रफीक अली (35 वर्ष) तथा उसकी पत्नी नसीमा बानो (30 वर्ष) के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई। आरोपी पति-पत्नी से ड्रामाडोल के 746 कैप्सूल जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस के एएसआई राधेलाल वर्मा, हेड कांस्टेबल योगेश चंद्राकर, कांस्टेबल जी. रवि, सुरेश कुमार क्राइम से जावेद सिविल टीम के गौरसिंह, नासिर, प्रशांत, कमलेश, भरथरी, थानशाम, महिला कांस्टेबल अनुपमा, तुलसी की विशेष भूमिका रही। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22(ग) के तहत कार्रवाई की गई है।