बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। गुजराती वेशभूषा में सजे विश्वविद्यालय के बच्चे। एकबारगी ऐसा लगे जैसे हम छत्तीसगढ़ के बजाए गुजरात पहुंच गए हैं। यह मौका था सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) रायपुर द्वारा जीजीयू में आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत’ त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का, स्थान था जीजीयू का रजत जयंती सभागार।
बता दें कि भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ का सहभागी राज्य गुजरात है। चटख और रंगीन परिधान धारण किए युवा मंच पर आए और उस वेशभूषा के बारे में बताना शुरू किया तो हॉल तालियों से गूंज उठा। किसी ने गुजरात काठियावाड़ में पहने जाने वाले ड्रेस, किसी ने कच्छ का रण की वेशभूषा पर प्रकाश डाला। कई प्रतिभागियों ने तो गुजराती भाषा में ही अपनी वेशभूषा की विशेषता के बारे में बताया।
गुजराती व्यंजन प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। प्रतिभागियों ने गुजरात के प्रसिद्ध व्यंजन खांडवी, उंधियू, ढोकला, फाफाड़ा-जलेबी, दाबेली, गाठिया समेत कई अन्य व्यंजन तैयार कर प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. अमिता व राजभाषा अधिकारी अखिलेश तिवारी ने प्रतिभागियों से व्यंजन बनाने की विधि व उसकी विशेषता के बारे में जानकारी ली। रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत केंद्रित रंगोली बना कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस संबंध में केंद्रीय संचार ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने जानकारी दी कि जीजीयू में देश के 6 विभिन्न राज्यों के एनएसएस वॉलेंटियर्स पूर्व गणतंत्र दिवस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जीजीयू के विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उनमें जागरूकता प्रसार के लिए त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुजरात पर केंद्रित फैंसी ड्रेस, गुजराती व्यंजन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
डाक विभाग ने दी सुविधाएं
मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन भारतीय डाक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आधार पंजीयन व अपडेशन की सुविधा प्रदान की गई। प्रदर्शनी में आए लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना समेत भारतीय डाक की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। मुख्य डाक घर की जनसंपर्क अधिकारी सुनीता द्विवेदी ने लोगों को डाक की सुविधाओं से अवगत कराया।
ग्रामीण तकनीकी विभाग ने लगाया स्टॉल
प्रदर्शनी स्थल पर जीजीयू के ग्रामीण तकनीकी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. पुष्पराज सिंह के सहयोग से स्टॉल सह विक्रय केंद्र की स्थापना की गई है। इस स्टॉल पर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हस्तनिर्मित सामग्रियां प्रदर्शित की गई है। जिनका विक्रय भी किया जा रहा है। इससे विक्रय से होने वाली आय से विभाग के विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
कल समापन पर बांटे जाएंगे पुरस्कार
आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर केंद्रित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का कल समापन होगा। समापन से पूर्व लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ व सहभागी राज्य गुजरात के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जा सकेगी। रंगोली, निबंध, फैंसी ड्रेस, गुजराती व्यंजन व प्रश्नमंच के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।