बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में जिला स्तर के 03 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत् 18 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में सरगुजा विकास प्राधिकारण एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले के 8 हजार शिक्षकों में आप का चयन उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए किया गया, इसलिए आप शिक्षकों को मैं नमन करता हूँ, जिस तरह हमने कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित किया है, उसी प्रकार शिक्षक अपने ज्ञान के माध्यम से छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का काम करते हैं, इसलिए आपका समाज में सर्वोत्तम स्थान है, और रहेगा।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि यहां शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया है क्योंकि शिक्षक ही बच्चों की तकदीर लिखते हैं। उन्होंने पुरस्कृत हुए दिव्यांग शिक्षक कमलेश सिंह की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आपके पास हुनर है और अपनी हुनर के दम पर मुख्यमंत्री अलंकरण सम्मान को आपने प्राप्त किया है। ऐसे ही शिक्षक हर जगह हैं, जो अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं की तकदीर बदलने में लगे हैं तथा ईमानदारीपूर्वक बच्चों को पढ़ाते हैं, ऐसे शिक्षकों को मेरा सलाम है। शिक्षक जितने योग्य और परिश्रमी होंगे, उतना ही छात्रों का सर्वांगिण विकास होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव ने कहा कि आप सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है, आप और अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और अपने शिक्षक साथियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनें।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार के तहत् जिला स्तर पर शिक्षक मुकेश भाई पटेल शासकीय माध्यमिक शाला बरतीकला, शिक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह माध्यमिक शाला चद्रनगर एवं शिक्षिका गुलशन बानो कन्या माध्यमिक शाला राजपुर को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। शिक्षादूत पुरस्कार में विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला झलपी की सहायक शिक्षक श्रीमती अलका मिंज, प्राथमिक शाला बंशीटोला के सहायक शिक्षक मुकुल विश्वास, प्राथमिक शाला बनौर कैम्प के सहायक शिक्षक यशवंत गुप्ता, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर प्राथमिक शाला खजुवाहीपारा के सहायक शिक्षक बंधु सिंह, प्राथमिक शाला चिनिया की सहायक शिक्षक पूनम एक्का, प्राथमिक शाला अवरादमार की सहायक शिक्षक शकुंतला सिंह, विकासखण्ड शंकरगढ़ प्राथमिक शाला डीपाडीहकला की सहायक शिक्षक मालती माला भगत, प्राथमिक शाला कमारी की सहायक शिक्षक सुन्दरी गुप्ता, प्राथमिक शाला लरगी के सहायक शिक्षक विनोद सिंह, विकासखण्ड राजपुर के प्राथमिक शाला लदकुड़ के सहायक शिक्षक चतुर्गुण दास, प्राथमिक शाला कटईपारा के सहायक शिक्षक भानु प्रकाश लकड़ा, पहाड़ी कोरवा कन्या परिसर राजपुर की सहायक शिक्षक पदमावती सिंह, विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला कुंदी के सहायक शिक्षक विक्रांत कुमार कश्यप, प्राथमिक शाला परसडीहा के सहायक शिक्षक भुवनेश्वर सिंह, प्राथमिक शाला लंगडी के सहायक शिक्षक हिरेश पटेल तथा विकासखण्ड कुसमी के प्राथमिक शाला चैनपुर के सहायक शिक्षक कमलेश सिंह, प्राथमिक शाला बरीपाठ के सहायक शिक्षक सूलेश्वर राम व प्राथमिक शाला श्रीकोट के सहायक शिक्षक बाबूलाल राम को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य व्यासमुनी यादव, गणमान्य नागरिक विनोद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सहायक संचालक शिक्षा आशा रानी टोप्पो, डीएमसी रामप्रकाश जायसवाल, जिला सहायक परियोजना अधिकारी मनोहर जायसवाल, सर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।