कलेक्टर सोनी ने कोकोड़ी में इथेनॉल प्लांट निर्माण कार्य का जायजा लेकर ग्रामीणों से की चर्चा

कोण्डागांव (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर दीपक सोनी ने मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा कोकोड़ी में संचालित इथेनॉल संयत्र निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौके पर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट जिले में स्थापित हो रहा है। जिसमें पूरे बस्तर संभाग के मक्के का उपयोग होगा। संभाग में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन कोण्डागांव जिले में ही होता है, जिससे जिले के 60 से 70 हजार किसानों को सीधे फायदा मिलेगा।

इस इथेनॉल प्लांट में इलाके के कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्लांट निर्माण के लिए जिले के किसानों और ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इसे ध्यान में रखते हुए इथेनॉल प्लांट को अगस्त 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर  सोनी ने वर्तमान में चल रहे इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग परिवारों से श्रमिक उपलब्ध कराये जाने की समझाईश पंचायत पदाधिकारियों को दी। इस दौरान पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों में प्लांट निर्माण के लिए अपार उत्साह दिखा और सभी ने कहा कि प्लांट निर्माण के लिए सभी ग्रामीण खुश हैं और आज इस बारे में ग्रामसभा में विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। इन लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्लांट से क्षेत्र के किसानों को अच्छा फायदा होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। अगले वर्ष मक्का का भरपूर उत्पादन करेंगे, जिसका उपयोग प्लांट में होगा।

कलेक्टर सोनी ने इस मौके पर इथेनॉल प्लांट निर्माण हेतु संचालित प्रत्येक कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को वर्तमान में चल रहे कार्यों की गति को बढ़ाने के निर्देश देते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने कहा। वहीं सभी तकनीकी मापदण्डों का परिपालन करने सहित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्लांट निर्माण को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए विस्तृत प्लान तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति सहित पर्यावरणीय, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग की अनुमति मिल गयी है। प्लांट में उपयोग होने वाला पानी बाहर नहीं जायेगा और पूरे पानी का उपयोग संयत्र में किया जायेगा। इथेनॉल प्लांट से कोई प्रदूषण नहीं होगा। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर, इथेनॉल प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर केएल उईके सहित प्लांट निर्माण से जुड़े ईपीसी मौज इंजीनियरिंग, प्लांट मैनेजिंग कन्सलटेंसी, च्वाइस कन्सलटेंसी के प्रतिनिधी मौजूद थे।