दोस्तों ने मिलकर ले ली दोस्त की जान, खराब वाहन को धक्का नहीं लगाने पर हुआ था विवाद, 6 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़)। खराब वाहन को धक्का नहीं लगाने के विवाद पर दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना कल रात लगभग 11. 30 बजे वैशाली नगर थाना क्षेत्र में हुई। इस मामले में संलिप्त आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामले की जानकारी के अनुसार सुपेला इंदिरा नगर निवासी अब्दुल ग्यासु उर्फ बाबा कुरैशी मंगलवार की देर रात अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के नाम से निकला था। सभी मारुति वैन क्र्. सी.जी.17 सी 3529 में बैठकर खाना खाने प्रणय भवन जा रहे थे। वैन में अमन खान, बिज्जू, हरीश, पंकज व भूपेश भी बैठे थे। रास्ते में वैशाली नगर भगत सिंह चौक हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास गाड़ी खराब हो गई। जिसे सभी मिलकर धक्का मार रहे थे, लेकिन बाबा धक्का नहीं मार रहा था। जिसको लेकर उनमें विवाद हुआ और सभी लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी। ईट, कैंची के संघातिक वारों से बाबा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना अमन की मां ने उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर भाई अज्जू रजा कुरैशी मौके पर पहुंचा और घायल बाबा को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अपराधियों की पतासाजी प्रारंभ की थी।

हत्या की इस सनसनीखेज घटना के आरोपियों को पकड़ने अलग-अलग टीमों को सक्रीय किया गया। सभी आरोपी अपने निवास व संभावित ठिकानों से फरार हो गये थे। पुलिस टीम ने सूत्रों की मदद से आरोपियों की पतासाजी की और उन्हें दबोच लिया। हत्या की घटना के आरोप में पुलिस ने भूपेश कुमार देवदास, अजय उर्फ अज्जू सिंह भदौरिया, बृजेश कुमार, हरीश कुमार घृतलहरे, समीर उर्फ अमन खान एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है।