ट्रेनों के कैंसिलेशन और लेटलतीफी के विरोध में फूटा गुस्सा, जीएम कार्यालय का घेराव, हर रूट की ट्रेन बंद करने की चेतावनी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने के विरोध में लोगों ने जीएम ऑफिस घेराव कर जमकर हल्ला बोला। नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले लोगों ने केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आरपीएफ और पुलिस से आंदोलनकारियों की धक्कामुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि माल ढुलाई से परहेज नहीं है। लेकिन, यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। अब यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी की गई तो आने वाले समय में हर रूट में ट्रेन बंदी करेंगे। प्रदेश की जनता अब आंदोलन के मूड में हैं। ट्रेनें बहाल नहीं हुई तो अब मेगा ब्लॉक किया जाएगा।

नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले शहर के लोग बुधवार दोपहर रैली लेकर रेलवे जोन के जीएम ऑफिस पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए उन्होंने ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान भीड़ को पुलिस और आरपीएफ ने रोका तो लोग गेट के सामने जमीन में धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि पिछले एक साल से बिलासपुर जोन की दर्जनों गाड़ियों को बिना किसी वजह के कैंसिल कर बंद कर दिया जाता है, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल ही किफायती और सुलभ यात्रा का माध्यम है। लगातार ट्रेनों को कैंसिल करने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों को मांगों से अवगत कराते हुए जीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ट्रेनों को शीघ्र बहाल नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

नागरिक सुरक्षा मंच के आंदोलन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि माल ढुलाई और विकास कार्य की आड़ में रेलवे यात्री सुविधाओं की बली चढ़ा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो ट्रेनें चल रही है, उनका भी समय तय नहीं है और गाड़ियां घंटों लेट चल रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही है।
कोरोना काल के बाद से रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, उसमें भी छोटे स्टेशनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से जिले के साथ ही प्रदेश भर के ग्रामीण इलाकों के लोगों को ट्रेनों की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से उन्हें टैक्सी या फिर बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिन इलाकों में बस की सुविधा नहीं है, उन्हें यात्रा करने में दिक्कतें हो रही है।
66 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर किया आग में घी डालने का काम
रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन के काम के चलते एक बार फिर 66 ट्रेनों को एक साथ कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 21 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन विकास कार्य के बहाने लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। बुधवार को भी नागरिक सुरक्षा मंच के आंदोलन के एक दिन पहले ट्रेनों को कैंसिल कर रेलवे प्रशासन ने नागरिकों को भड़काने का काम किया है।