पाटन के फुटकर व्यापारियों के आंदोलन के समर्थन में भाजपा आई सामने, प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू ने बताया कि फूटकर व्यापारियों के साथ शासन प्रसाशन द्वारा दबाव पूर्वक विज्ञप्ति एव वीडयो जारी करवाया गया है, जो ये दर्शाता है कि शासन प्रशासन कितना भीरु एव डरपोक है। आज फुटकर व्यापारियों को अपना समर्थन देने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लाडले सांसद विजय बघेल जी आने वाले है इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से विगत 25 तारीख से प्रसारित किया गया है l क्षेत्र की अपनी जनता की समस्या को ध्यान में रखकर उनका हालचाल जानने के लिए स्वयं सांसद जी आ रहे है l पिछले दिनों नया बस स्टैंड में पक्की दुकान काम्प्लेक्स बनाकर उसे निलामी के माध्यम से बिक्री करने का प्रस्ताव नगर पंचायत पाटन ने लिया है l नीलामी पद्धत्ति से दुकानों का आबंटन अगर किया जाता है तो पिछले 20 वर्षों से जो छोटे दुकानदार वहां पर धन्धा कर रहे  है वो वंचित हो जायेंगे l इस बात की चिंता लिए फुटकर व्यापारियों ने अपने दर्द को आवेदन के माध्यम से दुर्ग कलेक्टर , पाटन एस डी एम व पाटन तहसीलदार को अवगत कराके मांग के अनुरूप हल निकालने के लिए निवेदन किया गया l किन्तु उचित निराकरण करने के बजाय बेदखली का नोटिस थमा दिया l

फुटकर व्यापारी लोग परेशान हतास होकर अपना दर्द बयां करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, लोकमनी चन्द्राकर उत्तर मंडल अध्यक्ष, खेमलाल साहू मध्य मंडल अध्यक्ष, लालेश्वर साहू दक्षिण मंडल अध्यक्ष के पास समर्थन मांगने के लिए आये और अपनी सारी बातों से भाजपा को अवगत कराया l जनता की दर्द को देखकर उनके हक में प्रशासन का फैसला हो इस उद्देश्य के लिए फुटकर व्यापारियों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर समर्थन प्रदान किया l भाजपा ने आरोप लगाया कि धरना प्रर्दशन को मात्र दो दिन ही हुआ था इसी बीच बिना किसी लिखित आश्वासन के कानूनी अड़चन लगाकर धरना प्रदर्शन को डरा धमकाकर, टेंट माइक की जब्ती बनाने की धमकी देकर, थाना में फुटकर व्यापारियों को बुलाकर उससे जबरदस्ती धरना प्रदर्शन को स्वत: समाप्त कराये जाने हेतु आवेदन लिखाया गया और वीडियो बनाकर वायरल किया गया।

आज नया बस स्टैंड पाटन में विजय बघेल अपने कार्यकर्तावो के साथ पहुंच कर क्षेत्र में हो रहे मजबूर लोगो के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ  सैकड़ो कार्यकर्तावो के साथ शांति प्रिय ढंग से अपना विरोध दर्ज किए और हुंकार भरते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरी दमखम के साथ लड़ाई लड़ेंगे l