दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के पथर्रा गांव से मवेशियों को अवैध रूप से कत्लखाना ले जाए जाने का एक ओर मामला सामने आया है। भिलाई की भिलाई सेवा समिति के सदस्यों व गो-रक्षकों ने इस मामले का खुलासा किया है। सदस्यों ने आज शुक्रवार की तड़के राजनांदगांव मार्ग पर स्थित प्रिंस ढाबा के पास मवेशियों से लदे कंटेनर को पकड़ा। जिसमें से 44 गो-वंशो को बरामद किया गया। सूचना मिलने पर कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और गो-वंशो को गोठान में सुरक्षित रखवाया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा।
श्री राम सेवा समिति व गो-रक्षकों को आज सवेरे सूचना मिली थी कि कर्नाटक पासिंग कंटेनर में भारी संख्या में गौवंशों को तस्करी कर कत्लखाना ले जाया जा रहा है। सदस्यों ने कंटेनर क्रमांक केेए-51 बी-8920 का पीछा कर रोका। जिसमें 44 गो-वंशो लदे हुए थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंटेनर को अपने कब्जे में लिया और तीनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि बड़ी मात्रा में गायों को कंटेनर में भर कर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर तत्काल पूरी टीम ने आकर ट्रक को पकड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीओ व पुलिस विभाग के संरक्षण में गायों की तस्करी लगातार जारी है।
तस्करी के आरोपी डोरा स्वामी (27 वर्ष), सुदीप टी प्रदीप (28 वर्ष), अमल टी एलेक्स (28 वर्ष) के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11 तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी केरल के वायनाड़ के निवासी है।