बोरवेल से जल्द ही बाहर आएगा राहुल, मेडिकल ट्रीटमेंट देने स्वास्थ्य अमला मौके पर मौजूद

रायपुर (छत्तीसगढ़)। जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक राहुल साहू का रेस्क्यू आपरेशन अपने अंतिम चरण में है। राहुल की जल्द ही बोरवेल से बाहर निकलने की संभावना बन गई है। बता दें कि राहुल की बोरवेल से निकासी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी संवेदनशील है। सीएम लगातार रेस्क्यू आपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को निर्देश देने के साथ परिजनों से भी विडियो काल के माध्यम से संपर्क है। राहुल के बोरवेल से बाहर निकलने पर उसे तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच गया है। सीएमएचओ, सिविल सर्जन नर्सिग टीम के साथ मुस्तैद है।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि राहुल की सकुशल वापसी होगी। इसके लिए 60 फीट की गहराई में बोरवेल में फंसे राहुल को निकालने रोबोट की मदद ली गई है। मुख्यमंत्री रोबोट के संचालक महेश अहीर और उनके पिता से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल में बोरवेल में हो रहे रेस्कयू, खुदाई के काम को भी देखा। गुजरात के अमरेली से आए रोबोट संचालक महेश अहीर ने राहत और बचाव के संबंध में अपनी बातें रखी। उन्होंने बताया कि अभी तक कई डेमो कर चुके है। इसके अलावा 3 रेस्कयू भी किया है। इनके साथ इनके पिताजी ऊका भाई अहीर भी साथ आये है।  मुख्यमंत्री ने भी रोबोट और इसके संचालन की प्रक्रिया वीडियो कॉल से देखी।