दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर शासकीय चिकित्सालय में सौंपा। साथ ही युवा साथियों को नेत्र और देहदान करने के लिए प्रेरित और जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर आयुष ने कहा कि जब से होश संभाला हूं नेत्रदान करने के लिए सोचता था। मगर कब और कैसे किया जाए इस ऊहापोह और संशय में रहता था। किन्तु शुक्रवार को मैंने जन्मदिन को नेत्रदान करने का निर्णय लिया और दुर्ग शासकीय जिला चिकित्सालय में अधिकारियों और चिकित्सकों के सहयोग से सारी औपचाकिताएं पूरी किया। आयुष ने कहा कि दुनिया से जाने के बाद मेरे नेत्र से किसी दृष्टिबाधित व्यक्ति को संसार देखने मिलेगा, यह सोचकर मुझे बेहद सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के साथियों और मित्रों को भी किसी खास अवसर पर नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करूंगा।
दुर्ग शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आयुष शर्मा ने अपने जन्म दिन पर दस सितंबर को नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरा और दुर्ग शासकीय चिकित्सालय में मेडिकल आफिसर डा.योगेश कुमार और डा.गुलशन दिल्लीवार को नेत्रदान का संकल्प पत्र सौंपा। इस अवसर पर अमन दुबे, उत्कर्ष उजवाने, आमिर हमजा, पियूष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, शुभम रत्नाकर, अक्षय भजनघाटे उपस्थित थे।